Funny Santa Banta Joke in hindi 140 word – संता बंता जोक्स

Santa Banta Joke in hindi 140 word – Share with your Friends and Enjoy



अध्यापक – बताओ भारत में सबसे ज्यादा बारिश कहाँ गिरती है ?

बड़ी देर सोचने के बाद संता ने जवाब दिया… जमीन पर



संता: यह सदाचार क्या होता है?

बंता: जैसे आम का अचार होता है, वैसे सादा आचार होता है! :-प



Banta : एक साधु से बोला “बाबा मेरी पत्नी मुझे बहोत हैरान करती है, कोई उपाय बताओ
.
साधु : बेटा, उपाय होता तो मैं साधु क्यों बनता !



Santa बस में खड़ा था..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;

लड़की: बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?

Santa: Engineering.. और आप ??



संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
बंता : फिर ?
संता : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया। Xhellip;.. साला हमसे पं



एक आदमी ने सान्ता से पूछा – “अकल बडी या भैंस ?”
.
Santa – “पहले दोनों कि जन्म तारीख बताओ”



संता: यह अनुशासन क्या होता है?

बंता: जैसे दुशासन होता है, वैसे ही अनुशासन होता है !! 😀 😛



संता: इस मिरर (आईना) की क्या गारंटी है?

बंता: आप इससे 100 मंजिल से निचे गिराओ, ये मिरर 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगा!

संता: वाह!! मस्त है, पैक कर दो….!!



संता – आज मैंने अपनी बीवी को वाचमैन के साथ पिक्चर देखने जाते हुए देखा बंता- तुम उनके पीछे नहीं गए ? संता – नहीं यार, दरअसल वो पिक्चर मेरी देखी हुई थी



प्रश्न – “सान्ता क्यो दरवाजे के बहार जाकर Exam दे रहा था”
.
उत्तर – “क्यो कि वह Entrance Exam दे रहा था”



संता: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बंता: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.



Teacher: A B C सुनाओ..

संता: A B C

Teacher: और सुनाओ…

संता: और सब बढियां, आप सुनाओ!



पत्‍नी- क्‍यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्‍यों डालते हो पति- क्‍योंकि तुम्‍होर पिताजी ने कहा था मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना



बन्ता को एक आदमी ने पूछा
What is Ford ?
बन्ता – “गाडी है ।”
आदमी – “What is Oxford ?”
बन्ता – “बैलगाडी”



डॉक्टर: आपका वजन कितना है?
संता: चश्में के साथ 75 किलो।

डॉक्टर: और चश्में के बिना?
संता: वो मुझे दिखता ही नहीं।



किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.



Santa को एक बहोत ही Difficult सवाल पूछा गया
सबसे पहले क्या आया “मूर्गी” या “अंडा” ?
.
Santa – “यार, सीधी सी बात है, जिसका Order पहले दोगे वो आयेगा ?”



Banta: Marte waqt aadmi ko kya dena chahiye?
Santa: Birla cement.
Banta: Kyun?
Santa: Kyunki is Cement mein jaan hai



Santa: O Banno Car ki speed itani ky badha di..?
Biwi: Oji Car ki break fail ho gayi hai, Exident ho jaye iske pahale ghar pahunch jaate hai.



santa khali katori mein roti dubo k kha raha tha
Waiter ne dkha to pucha: Ap kia kr rhe hain?
Santa: Me maths ka teacher hu, Mene daal suppose ki hui hai!



Santa to doctor:
“mein susu subah 6 bje krta hon & poty 7 bje”
Docter:”tu es mein problem kya hai”?
Santa :”oo jee meri ankh 8 bje khulti hai”



Santa:yar aeroplane itna bada hota hai to usse paint kaise karte hain?
Banta:aeroplan e jab udte hue CHOTA sa dikhta hai to phata phat uspe paint kar dete hain.



१४० वर्ड्स के संता बंता जोक्स पढ़िए और  Santa Banta Joke in hindi 140 word शेयर कीजिये अपने दोस्तों के साथ और जीवन का आनंद लीजिये ! Share on social Media.

Read More – Santa Banta Hindi Jokes