तेरी मोहब्बत पे मेरा हक तो नहीं
पर दिल चाहता है आखरी साँस तक तेरा इंतज़ार करू
जोक्स और शायरी हिंदी में
तेरी मोहब्बत पे मेरा हक तो नहीं
पर दिल चाहता है आखरी साँस तक तेरा इंतज़ार करू
साल पे साल आते गए ,कलेंडर बदलते गए
पर इस दिल को देखो ,
पागल है आज भी तुम्हारा इन्तजार करता है
तुम पुकार लो, तुम्हारा इन्तज़ार है
ख़्वाब चुन रही है रात, बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है
होंठ पे लिये हुए दिल की बात हम
जागते रहेंगे और कितनी रात हम
मुख़्तसर सी बात है, तुमसे प्यार है
तुम्हारा इन्तज़ार है…
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला
की हर वो शख्स अकेला है जिस जिसे ने मोहब्बत की है
हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे
कोइ तो आये ऐसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो
शोक नही रहा अब हमे इश्क मोहबब्त का…
वरना आज भी गाँव की गौरी पनघट पे और
शहर की छोरी ट्यूशन पे हमारा इन्तजार करती है
दुआ कभी खाली नही जाती
बस लोग इन्तजार नही करते
तेरे इंतज़ार का ये आलम है,
तड़प्ता है दिल आखें भी नम है,
तेरी आरज़ू में जी रहे है,
वरना जीने की ख्वाहिश कम है.
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहेता है
ये कैसी मोहब्बत है की मै किस खुमार में हूँ
वो आके जा चुकी है मै अब भी इंतजार मे हूँ