एक दिन कह दिया उन्होंने हमसे
तुमसे कुछ न हो पायेगा, चले जाओ ।।।
ये हम बर्दाश न कर सके, फिर भी ।।।
निकल पड़े एक मंजिल की तरफ।।।
एक दिन मच्छर ने हलके से काट लिया ।।
फिर मालुम चला की डेंगू हो गया है।।
वो रोये, बोले वापस सही सलामत आ जाओ ।।
दूर रहते हो, चिंता सी होती है।।।
आखिर हम बाप है तुम्हारे।।।।
Written by Akkirocks