Saawan ki bundo me jhalkti hai unki tasveer
Aaj fir bhig baithe hain unhe paane ki chahat mein
Dard Bhari Shayari
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..
आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया..
एक बार जो दिल टूटा प्यार में..
फिर इस दिल ने दिल लगाने
से मना कर दिया..
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम
तो आया, खाली ही सही होठों तक जाम तो
आया,
मैं हूं बेवफा सब को बताया उसने,
यूं ही सही चलो उसके लबों पर
मेरा नाम तो आया..
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..
आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया..
एक बार जो दिल टूटा प्यार में..
फिर इस दिल ने दिल लगाने
से मना कर दिया..
Use Aadat Hai Mujhe Rula Kar Sone Ki
Use Aadat Hai Mujhe Rula Kar Sone Ki,
Jis Din Meri Aaankh Na Khuli..
Kasam Se Neend Se Nafrat Ho Jaayegi Use.
तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,
तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,
प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते।
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया, खाली ही सही होठों तक जाम तो आया, मैं हूं बेवफा सब को बताया उसने, यूं ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया.
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना, वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं.
प्यार सभी को जीना सिखा देता है वफा के नाम पर मरना सिखा देता है
प्यार सभी को जीना सिखा देता है वफा के नाम पर मरना सिखा देता है, प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है..
उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया
उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया, उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया, आज भी रोती हूं उसे दूर देख के, लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया!