होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..

होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..
आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया..
एक बार जो दिल टूटा प्यार में..
फिर इस दिल ने दिल लगाने
से मना कर दिया..

 दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम
तो आया, खाली ही सही  होठों  तक जाम तो
आया,
मैं हूं बेवफा सब को बताया उसने,
यूं ही सही चलो उसके लबों पर
मेरा नाम तो आया..

होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..

होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..
आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया..
एक बार जो दिल टूटा प्यार में..
फिर इस दिल ने दिल लगाने
से मना कर दिया..

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया, खाली ही सही  होठों  तक जाम तो आया, मैं हूं बेवफा सब को बताया उसने, यूं ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया.

प्यार सभी को जीना सिखा देता है वफा के नाम पर मरना सिखा देता है

प्यार सभी को जीना सिखा देता है वफा के नाम पर मरना सिखा देता है, प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है..

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया, उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया, आज भी रोती हूं उसे दूर देख के, लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया!