एक Advocate ने जिंदगी भर बड़ी मेहनत की। खूब पैसा कमाया, लेकिन वह महा कंजूस था। अपार धन इकट्ठा हो गया जब मरने लगा तो Wife को बुला कर कहा –
एक वादा करो… यह सारा पैसा दाह संस्कार के समय मेरे साथ ही रख देना ताकि ऊपर जा कर मैं खर्च कर सकूं।
Wife – मैं वादा करती हूँ।
मरने के बाद जब उसे ले जाने लगे तो Wife बोली –
रुको..
वह एक लिफाफा लाई और शरीर के साथ रख दिया।
भाई ने पूछा – तो क्या सारा पैसा जल गया ?
Wife- मैने सारे पैसे का एक चैक बनाकर उन के साथ रख दिया।
जब चाहेंगे Cash करा लेंगे.
आखिर Wife किस की थी ?
Advocate की 😉
😃
😃
😃
😛 *_हास्यमेव जयते_*