Effect of Digital India – Husband Wife Jokes

एक महिला ने .. “IT TECHNICAL Support” ..

को PHONE किया।

महिला—“मुझे HUSBAND PROGRAM में दिक्कत आ रही है। ”

Technical Support—” कब से है यह दिक्कत…?”
.

महिला—” देखिए, पिछले साल मैंने अपने BOYFRIEND को UPDATE कर HUSBAND INSTALL किया था।
.
उसके बाद से ही पूरा SYSTEM SLOW हो गया है।
.

खासतौर पर ‘FLOWER’ और ‘JEWELLERY’ APPLICATION ने काम करना बंद कर दिया है।
.
ये Apps ‘BOYFRIEND’ में अच्छी चलती थीं।

इसके अलावा HUSBAND ने ‘ROMANCE’ Program भी UNINSTALL कर दिया है।
.
इसकी जगह ‘NEWS’, ‘MONEY’ और ‘CRICKET’ जैसे फालतू Program INSTALL हो गए हैं।
.

अब मैं इसे कैसे सुधारूँ …???

Technical Support—” जी Madam, ‘HUSBAND Install करने के बाद ऐसी समस्या होती रहती है।
.

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि ‘BOYFRIEND’ एक ENTERTAINMENT DEMO PACKAGE था,
.
जबकि ‘HUSBAND OPERATING SYSTEM है।

.
इसे सुधारने के लिए ‘आँसू Program Download करें।
.
इससे ‘JEWELLERY’ और ‘FLOWERS’ Application अपने आप Install हो जाएँगे।

Warning:

हालांकि याद रखें, आँसू ज्यादा इस्तेमाल करने पर ‘HUSBAND
.
‘ हमेशा के लिए ‘SILENCE’ या ‘BEER’ whisky Mode पर चला जाएगा।

.
साथ ही ‘HUSBAND’ के Original Package को Disturb न करें।
.

ऐसा करने पर नया VIRUS ‘GIRLFRIEND’
.
Download हो जाता है।

इसके अलावा ‘BOYFRIEND’ को दोबारा INSTALL करने की कोशिश भी न करें।
.

ऐसा करने पर आपका LIFE OPERATING SYSTEM Crash हो जाएगा। ”

😜😜😜😜😝😝😝😝😝 #Digital_India

Bus Conductor Jokes – Travellers Joke

बस कंडक्टर ने यात्रियों से कहा

,”भाइयों गेट पर मत लटको , अंदर आ जाओ ,

किसी ने नहीं सुनी।

कंडक्टर ने फिर कहा , ‘तुम्हें अपनी बीवी की कसम है ,अंदर आ जाओ ,

ये सुनते ही जो सीट पर बैठे थे वो भी गेट पर लटक गए.

😀😝😜😂😀😊😬😲😲😲🤣🤣🤣🤣🤣

Baby You are looking Killer – भाषा का फर्क देखिए

भाषा का फर्क देखिए ,,,,,,,

अगर पत्नी को हिंदी में कहो कि
तुम हत्यारिन लग रही हो .
तो दो दिनों तक खाना नहीं मिलेगा😒

लेकिन अगर आपने उर्दू में कहा कि
कातिल लग रही हो
तो शाम की चाय भी पकोड़ों के साथ मिलेगी
😛😝!!!

और अगर आपने इंग्लिश मैं बोल दिया Baby you are looking killer तब तो डिनर आपकी ही पसंद का बनेगा

Surgical Strike Pakistan Indian Jokes – Image Jokes

Modi – Nawaz Sharif Surgical Strike – Kabaddi Match

modi-nawaz-sharif-surgical-strike-kabaddi-match

India – POK Surgical Strike – Nawaz Sharif Surgery by Narendra Modi

modi-nwaz-sharif-pakistan-surgical-strike-jokes

Dhoni Denied to Release his Film – Dhoni UnTold Story in Pakistan

dhoni-film-release-in-pakistan

Pakistani Husband Wife Joke – Husband Wife Surgical Strike

surgical-strike-pakistan-indian-jokes-image-jokes

Pakistani Indian Surgical Strike Jokes 

 

Husband Wife Divorce Joke

😯जज:औरत से
” हां तो आपके तलाक की जमीन क्या है….? ”

👱औरत :
” जमीन शहर के बीचों बीच एक बहुत बड़ा आलीशान बंगला है…और उसके साथ थोड़ी सी खाली जामीन हैं…”

😯जज :
” नहीं…नहीं….!! मेरे कहने का मतलब है कि तलाक के लिए ग्राउंड क्या क्या हैं….?? ”

👱औरत :
” ग्राउंड तो बंगले के साथ ही है…पर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है….”

😯जज :
” आप समझ नहीं रही हैं…….मैं आधार की बात कर रहा हूँ……”

👱औरत :
” आधार कार्ड तो बना हुआ है लेकिन उनका कैमरा अच्छा न होने से फोटो अच्छी नही आई……..”

😯जज:
” तलाक की नींव क्या चीज है……?? ”

👱औरत:
” नींव काफी गहरी है….आप चिंता ना करें….”

😯जज:
” देवी जी आप तलाक क्यों लेना चाहती हैं…….?? ”

👱औरत :
” तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते हैं….”

😯जज ( औरत के 👨पति से ) :
” आपके अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है….?? ”

पति — यही मगज़मारी जो अभी आपके साथ हुई, मेरे साथ रोज़ होती है..

जज की आंख मे आंसू

Husband Wife Majedaar Chutkula

रोज-रोज पत्नी की झिक-झिक से परेशान नंदू अपना सामान बांधते हुए पत्नी से बोला…
‘अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूंगा।’

घर छोड़कर नंदू रेलवे स्टेशन गया। वह ट्रेन में चढ़ने लगा तभी आकाशवाणी हुई,–
‘इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जाएगी।’

नंदू एयरपोर्ट गया। वह प्लेन में चढ़ने लगा कि आवाज आई,—
‘इसमें मत चढ़ यह क्रैश हो जाएगा।’

नंदू ने बस में जाने का सोचा। बस में चढ़ने से पहले फिर आवाज आई,–
‘इसमें मत चढ़, यह खाई में गिर जाएगी।

नंदू गुस्से से बोला, ‘कौन है यार?’
आवाज आई, ‘मैं भगवान हूं !’

नंदू रोते हुए बोला,– ‘प्रभु जब मैं घोड़ी पर चढ़ रहा था तब आपका गला बैठ गया था क्या?’

Pati Pepsi Ke Saamne Udas Baitha Tha – Husband Wife Joke

पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…😔
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली आज आप उदास क्यू है? 😪
पती :- आज तो दिन ही खराब है! 😐
सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार ख़राब हो गयी…😣
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..😔
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..वो भी तुम पी गयी 😄😄😄😄😄😝😝😂😂

Ek Aadmi ki Bibi Kidnap ho Gyi – Husband Wife Joke

एक आदमी की बीवी
किडनैप हो गई.
किडनैपर्स उसके पति को
फ़ोन लगाया : “अगर आज
रात तक पैसे न दिए तो
तुम्हारी बीवी को मार देंगे!”
पति खामोश रहा…
अगले दिन फिर फ़ोन आया : “अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी के
टुकड़े-टुकड़े करके चील
कौवों को खिला देंगे!”
पति खामोश …
अगले दिन फिर फ़ोन आया : “अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हे
सही-सलामत लौटा दी
जायेगी ..”
पति : “पैसे बोल कमीने,
डराता किसको है?!”

Funny Husband Wife Joke – पत्नी- मैं तुमसे बहुत नाराज़ हूँ….😥

पत्नी- मैं तुमसे बहुत नाराज़ हूँ….😥

पति- पर मैंने किया क्या है….??? 😲

बीवी- तुमने सॉरी बोलकर,
मेरे लड़ाई के मूड का
सत्यानाश कर दिया….

😏😝😜😄😂