लड़ते भी हो इतना और प्यार भी हद पार करते हो लफ़्ज़ों से नहीं तुम आंखों से सब बात कह देते हो
रास्ते में मुझे हमेशा खुद से आगे रखते हो भीड़ में मेरा हाथ कसके पकड़ लेते हो मेरे ख्वाबों को पंख भी देते हो उजाले में छुपा अंधेरा भी दिखाते हो मेरे चेहरे की रौनक तुम्हारी हिम्मत है और मेरी नादानियाँ तुम्हारे लिए कमजोरी
मेरी आँखें पढ़ने का हुनर कहाँ से सीखा है तुमने? मेरी आवाज़ से दर्द जानने का तरीका कैसे समझा तुमने? मेरे कदमों से मेरे सपने को किस तरह परखा तुमने? मेरे दिल की धड़कनों को कब सुना तुमने ?
हाँ, यह सवालों के जवाब जानना जरूरी है मेरे लिए की सच है या कोई फ़साना तो नहीं मेरे लिए हो सके तो सपनों में नहीं हक़ीक़त में आना इस बेजुबां इश्क़ की किताब का नाम पूछना है तुमसे जो मेरे हर एक राज जानती है।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
चाहत तेरी पहचान है मेरी, मोहब्बत तेरी शान है मेरी, होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा, तू तो जान हैं मेरी
इस दिल पे जब से तुम्हारा नाम आया हैं, एक ख़ुमार सा हम पे छाया हैं, न जाने ये प्यार का नशा हैं, या तुम्हारे दीदार का असर हैं, हर जगह तुम्हारा ही चेहरा नजर आता हैं.
Tu rahe mere sath rahe, To meri na koi or chahat rahe, Na hi mangu me fir kuch khuda se Agar sari zindagi mere hath me tera hath rahe.
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं, देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो, मेरे दिल का अरमान बस तुम हो, जीते है हम बस तुम्हारे सहारे, क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.
सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों.
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
तुम मौसम-मौसम लगते हो, जो पल-पल रंग बदलते हो, तुम सावन-सावन लगते हो, जो सदियों बाद बरसते हो…
धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है, बताये तो कैसे बताये तुम को, मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं.
इस दिल पे जब से तुम्हारा नाम आया हैं, एक ख़ुमार सा हम पे छाया हैं, न जाने ये प्यार का नशा हैं, या तुम्हारे दीदार का असर हैं, हर जगह तुम्हारा ही चेहरा नजर आता हैं.
Dhadkan meri Tumse hai, aashiqui meri tumse hai, bataye to kese bataye tum ko Meri jindgi meri saanse tumse hai.
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Dhadkan meri Tumse hai, aashiqui meri tumse hai, bataye to kese bataye tum ko Meri jindgi meri saanse tumse hai.
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं, करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
Jo na mila tha ab tak zindagi gawa ke, Wo sab mein paa liya ek tujhe paa kar.
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको, लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको, भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना, लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.
दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना, ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना, जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं, वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना…
मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही, अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो.
दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना, ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना, जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं, वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना…
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,शायद इसी लिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है ||
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं, देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.
आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई,
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई,
हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं,
गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई!!
चाहने से प्यार नहीं मिलता,
हवा से फूल नहीं खिलता ||
प्यार नाम होता है विश्वास का,
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता ||
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं, बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं, आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया, अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं.
जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||
धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है, बताये तो कैसे बताये तुम को, मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं.
आपकी याद सताये तो दिल क्या करे, याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे, सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी, मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें.
हमसे पूछो क्या होता है तन्हा पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझना,
Meri aankho ka khwab bas tum ho, Mere dil ka armaan bas tum ho, Jeete hai hum bas tumhare sahare Kyoki ager mein dil ho tu meri dhadkan bas tum ho.
चाहत तेरी पहचान है मेरी, मोहब्बत तेरी शान है मेरी, होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा, तू तो जान हैं मेरी.
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं, बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं, आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया, अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं.
जादू है तेरी हर एक बात में, याद बहुत आती हैं दिन और रात में, कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में.
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
जादू है तेरी हर एक बात में, याद बहुत आती हैं दिन और रात में, कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में.
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ..!
Bepanaha mohabbat tum se milkar hoi, Is mere dil ko khushi tum se mil kar hoi, Paya sab kuch duniya mein maine Pr jeene mein khushi tumse mile kar hoi.
सब मिल गया आपको पाकर, हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर, सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर.
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे, आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें, आपके साथ दीखते हैं कुछ ऐसे नजारें, कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे.
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा, तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
Jeena kya hai tumne hi samjhaya, Khamosh hamare hothon ko tumne hasaya, Hum to tanha chalte the sukhi zindagi ki us rahon par Jise tumne aa kar pyar ke phoolo se sajaya.
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं, कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं, कब तलक बयाँ करूँ दिल की हर बात हर साँस में अब तेरा एहसास आ जाता हैं.
दूर है आपसे तो कोई गम नही, दूर रहकर भूलने वाले हम नही, रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ, आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नही.
कुछ पल की खुशी आपके साथ में थी,
ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती ||
दूर रहकर भी आपको याद करते है हम,
शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाकात में थी ||
दूर है आपसे तो कोई गम नही, दूर रहकर भूलने वाले हम नही, रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ, आपकी यद् आपकी मुलाक़ात से कम नही.
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
Teri choti choti manmaniyo ko maan, Bepanha me tujhe pyar karunga, Ju tu kahe gi din ko raat Mein raat samjh ke aitbaar karunga.
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
आपकी याद सताये तो दिल क्या करे, याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे, सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी, मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें.
यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती
मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही, अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो.
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा, तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको, लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको, भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना, लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.
Jab se aye ho tum meri jindgi mein, Hume khushi bepanha mili hai, Tumse pa kar mohabbat had se jada Hume jeene ki wajha mili hai.
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं, करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमें,
तन्हा ज़िंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला हमें,
जिस प्यार की होती है सब को अपनी ज़िंदगी में चाहत,
बस वही प्यार का एहसास आज मिला हमें!!
धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है, बताये तो कैसे बताये तुम को, मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं.
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे, तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं, तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं, तुझे देखके वो याद आती हैं.
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
हेलो दोस्तों आज हम लेकर आये एक झन्नाटेदार दो लाइन हिंदी शायरी का मजेदार कलेक्शन, पढ़िए, कॉपी करके दोस्तों और चाहने वालो को भेज डालिये और कर दीजिये दिल का काम तमाम, कहने का मतलब है की एक दिन इजहार तो करना ही है,
बिखरने का सब़ब क्या कहें यारों किसी से अब, काँच टूटता है तो कुछ टुकड़े समेटने में नहीं आते।
कहने देती नहीं कुछ मुँह से मोहब्बत मेरी; लब पे रह जाती है आ आ के शिकायत मेरी।
पूछा था हाल उन्हॊने बड़ी मुद्दतों के बाद… कुछ गिर गया है आँख में…कह कर हम रो पड़े…
मुझसे हर बार नज़रें चुरा लेती है वो, मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी ।
मैंने वो खोया जो मेरा कभी था ही नहीं लेकिन तुमने वो खोया जो सिर्फ तुम्हारा था
आइने में वो देख रहे थे बहारे हुस्न आया मेरा ख़्याल तो शर्मा के रह गऐ
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे, तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
गर वफ़ाओं में सदाक़त भी हो और शिद्दत भी, फिर तो एहसास से पत्थर भी पिघल जाते हैं।
वो कहानी थी, चलती रही, मै किस्सा था, खत्म हुआ ।
बहुत नायब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं… चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ ।।
किसके लिए तूने यह जन्नत बनाई, ऐ खुदा; कौन है यहाँ जो तेरा गुनहगार नहीं!
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी, पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया
दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे
मर जाने की ख्वाइश को मैं कुछ इस कदर मारा करता हूँ, दिल के जहर को मैं कागज पर उतरा करता हूँ।
किसी को तलाशते तलाशते खुद को खो देना, आंसा है क्या आशिक हो जाना।
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही, रवैये अजनबी हो कर बडी तकलीफ देते हैं।
उन्हें ये खौफ की हर बात मुझसे कह डाली .. मुझे ये वहम की कोई ख़ास बात बाकी है …
मैं नासमझ ही सही मगर वो तारा हूँ जो, तेरी एक ख्वाहिश के लिए सौ बार टूट जाऊं।
शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है? जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।
वो क़त्ल कर के भी मुंसिफों में शामिल है, हम जान देकर भी जमाने में खतावार हुए।
सुबूत हैं मेरे घर में धुएँ के ये धब्बे, अभी यहाँ पर उजालों ने ख़ुदकुशी की है।
कुछ अच्छा होने पे जो इंसान सबसे पहले याद आता है वो जिंदगी का सबसे कीमती इन्सान होता है
पलकें भी चमक जाती हैं सोते में हमारी, आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते ।
बाज़ारों की चहल पहल से रौशन है इन आँखों में मंदिर जैसी शाम कहाँ…
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नही छोड़ा करते, वक्त की शाख से लम्हे नही टूटा करते l
सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पे उतार कर, कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं होती।
कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र, फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।
सब होगा मुकम्मल कबूल बनेंगे लाख जरिये हुजूर एक दफा मोहब्बत तो करिये।
झूम जाते हैं शायरी के लफ्ज़ बहार के पत्तों की तरह जब शुरू होता है बयां ए हुस्न महबूब का मेरे
वादा करके और भी आफ़त में डाला आपने, ज़िन्दगी मुश्किल थी, अब मरना भी मुश्किल हो गया ।
उसने पूछा, मुझे पाने के लिये किस हद तक जा सकते हो ? मैंने कहा कि अगर हद ही पार करनी होती तो तुम्हें कब का पा लिया होता।
मुद्दत के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझे, कदमों की क्या बिसात थी, साँसे ठहर गयीं।
बारिशें कुछ इस तरह से होती रही मुझ पे, ख्वाहिशें सूखती रही और पलके भीगती रही।
गजब का जुल्म ढाया खुदा ने हम दोनों के उपर मुझे भरपुर इस्क दे कर तुम्हें बेइन्तहा हुस्न दे कर
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी जरूरत के लिए
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने, अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।।
तुम्हारा हुस्न आराइश.तुम्हारी सादगी जेवर तुम्हें कोई जरूरत ही नहीं बनने-संवरने की
हवाएँ हड़ताल पर हैं शायद, आज तुम्हारी खुशबू नहीं आई ।
मत पूछ शीशे से उसके टूटने की वजह… उसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा ।
हम कितने दिन जिए ये जरुरी नहीं, हम उन दिनों में कितना जिए ये जरुरी है।
मेरे हाथ महकते रहे तमाम दिन…। जब ख्वाब में तेरे बाल संवारे मैंने ।।
अपने सिवा बताओ कभी कुछ मिला भी है उसे.. हज़ार बार ली हैं उसने मेरे दिल की तलाशियाँ!
बस यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ, धूप कितनी भी तेज़ हो समंदर नहीं सूखा करते।
बिछड़ा इस कदर से के रुत ही बदल गयी…। एक शख्स सारे शहर को वीरान कर कर गया ।।
हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये, बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये।
हुस्न वालों ने क्या कभी की ख़ता कुछ भी ? ये तो हम हैं सारे इलज़ाम लिये फिरते हैं।
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से, हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए ।
ये हुस्न-ए-राज़ मुहब्बत छुपा रहा है कोई है अश्क आँखों में और मुस्कुरा रहा है कोई
ना तोल मेरी मोहब्बत को अपनी दिल्लगी से, देख कर मेरी चाहत को अक्सर तराजू टूट जाते हैं
शौक-ए-सफ़र कहाँ से कहाँ ले गया हमें, हम जिस को छोड़ आये हैं मंजिल वही तो थी।
सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे, जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा।
हर मर्ज़ का इलाज़ मिलता था उस बाज़ार में, मोहब्बत का नाम लिया दवाख़ाने बन्द हो गये।
हमने कब कहा कि कीमत समझो तुम हमारी, ग़र हमें बिकना ही होता तो आज यूँ तनहा न होते।
आशा करते है, आपका ऊपर दी गयी दो लाइन हिंदी शायरी (Hindi Two Line Shayari) से अब तक कजेला सुलग गया होगा और आपने २-४ लोगो को फॉरवर्ड कर भी दी होगी, और मजेदार जोक्स शायरी और कोट्स के लिए साइट में खटर पटर करते रहिये, बड़ा मसाला पड़ा है साइट में।
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं, इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
प्यार हो जाता है करता कौन हैं ? हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान.. लेकिन पता तो चले कि.. हम से प्यार करता कौन हैं
किसी और की तरफ हमनें नज़र को उठाकर देखा भी नहीं, किसी और का नाम हमारी जुबां पर कभी आता नहीं, ना कभी किसी और के बारे में सोचा कभी, और उन्हें लगता है कि हमें प्यार करना आता ही नहीं।
दिल की किताब में गुलाब उनका था रात की नीदो में ख़वाब उनका था कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा मर जाएंगे तेरे बिना ये जवाब उनका था
विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ विश्वास को तोड़ने वाला होता है क्योंकि….. वो सिर्फ एक छोटे से स्वार्थ के लिये एक प्यारे से मनुष्य को खो देता है
जब खामोश निगाहों से बात होती है, इसी से तो प्यार की शुरुआत होती है, आपकी यादों में खोये रहते हैं हम दिन भर, ना जाने कब दिन और कब रात होती है….
“दुनिया खुशनुमा है फिर भी खुद को बेजार करना अच्छा लग रहा है, हसीन है जिंदगी फिर भी इसको ! दुश्वार करना अच्छा लग रहा है मालूम है कि बाकी नहीं हैं हम तुम में फिर भी, तुम नहीं पर तुमसे प्यार करना अच्छा लग रहा है”
जब खामोश आँखों से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की सुरुआत होती है तुम्हारे ही ख्यालो में खोए रहते हैं पता नहीं कब दिन कब रात होती है
“पलको से आँखो की हिफाजत होती है धडकन दिल की अमानत होती है ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है”
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है
बहुत अजीब है यह बंदिशे मोहब्बत की “फ़राज़“ न उस ने कैद में रखा , न हम कभी फरार हुए….
प्यार एक अनमोल चीज़ है इसे शब्दों से तो साझा नहीं किया जा सकता पर कोशिश की जा सकती है अपने बिचारे को शायरी और शब्दों के जरिये साझा करने की . दोस्तों यहाँ पे आपको Best I Love you Shayri In Hindi ,Hindi Love Shayari . जो आप अपने प्रिये के साथ साझा कर सकते है .
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.
Farishte Hi Honge Jinaka Ishk Mukammal Hota Hai Hamane To Yahaan Insaanon Ko Bas Barbaad Hote Dekha Hai
सिर्फ़ तारीख़ ही तो बदली है यहाँ,. सबकी ख़्वाहिशें तो आज भी वही हैं.
Hum Mohabbat Ki Kabhi Numaish Nahi Karte Hum Lafzon Ki Bhi Pamaish Nahi Karte Jise Chahte Hai Ham Toot Ke Chahte Hai, Badle Mein Pyar Ki Khawaish Tak Nahi Karte
Time Time Ki Baat Hai
Jo Roz Kal Tak I Love You Jaan Bola Karte The..
Aaj Kal Unke Paas Hume Reply Karne Ka Bhi Time Nahi.
Pyar tujhse hai beintehaa, Ek pal ke liye bhi tujhe nhi khona hai, Itna zarurui to mere liye jeena bhi nhi Jitna zaruri sirf tera hona hai. I Love You Dear
Har lamha tujhe pyar karenge, Pyar tujhe beshumar karenge, Khuda ne likhe hai jitne bhi panne meri zindagi ke Wo har ek panna tere naam karenge.
Dil mera bas ek hi dua mangta hai, Tujhe mangta hai teri wafa mangta hai, Jis din se bas tum ho jao hamare Har din dua me bas wo din mangata hai.
Tum aake dil mein hamare ghar banaye beth ho, Khwabo mein bhi apna dera basae beth ho, Ye na puchna ki kya ham diwane hai tumhare Bas ye jaan lo tum apni har ada se hamara dil chuare bethe ho.
I Love You Jaan
Meri bas ek hi manjil hai jo tum ho, Meri ek khwahish hai jo tum ho, Kese chhupao dil ki baato ko Jab meri zindagi mere jeene ki wajha tum ho..
I Love You More Than My Life
Raat me khwab Din me tera khayal rehta hai, Dil ki dhadkano me dhadkta tera naam rehta hai, Khuda bhi samjh jata hai meri chahat mangne se phele Kuch itna meri dua me shamil tu rehta hai.
I Love You My Jaan
Khud mein ham kuch iss tarah kho jaate hai, Beeti hui yadon ko lekar roo jaate hai, Neend nahi aati hame raato mein par, Unko khawab mein dekhne ke liye soo jaate hai.
Sabab judai ka kuch to btao Mujhe, Phir chahe Dil-o-jaan se satao Mujhe, Ye mana ki Fursat nahi Tumhe, Magar ye lazim to nahi k Bhul hi jao Mujhe.
Apna Humsafar tu Bana Le Mujhe, Tera Hi Saya Hu tu Apna Le Mujhe, Ye Raat Ka Safar aur Bhi Haseen Ho Jayega, Tu Aa Ja Mere Sapno Mein Ya Bula Le Mujhe.
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा, तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में
लगती हैं जिनके दिल पर, वो आँखो से नही रोते, जो अपनो के ही ना हो पाए, वो किसी के नही होते
Aag Dil Me Lagi Jab Wo khafa Hue, Mehsoos hua Tab, Jab Wo Juda Hue, Kar K Wafa Kuch De Na Sake Wo, Per Bahut Kuch De Gaye Jab Wo Bewafa Hue
Tujse hi har subha ho meri, Tujse hi har sham, Kuch aisa rishta ban gaya tujhse, Ki Har saaso mein sirf tera hi naam
सुर्ख आँखो से जब वो देखते है, हम घबराकर आँखे झुका लेते है, क्यू मिलाए उन आँखो से आखे, सुना है वो आखो से अपना बना लेते है
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा, खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा, प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे, कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा।
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं , मस्त फिजाएं , हर बार ही कुछ कहती हैं, पर सुनाई जब देती हैं, जब वो साथ मेरे होती है।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं, लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की, हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की, अब तू हमे चाहे या न चाहे, लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया, मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया।
प्यार मैं तुझसे करती हूँ, और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।
Share these amazing I Love you Shayari in Hindi with your friends on social media .
Best Collection Of Miss You Shayari – बेस्ट कलेक्शन of मिस यू शायरी | Missing Shayari in Hindi
तेरी याद शायरी – आई मिस यू का मतलब होता है जब भी किसी को याद करते हैं तो उसे या फिर किसी की याद आती हैं तब हम उसको आई मिस यू कहते है और जब याद जरुरत से ज्यादा आनी शुरू हो जाती हैं फिर हम ऐसे लैला मजनू बन जाते है फिर हमें मिस यू शायरी का सहारा लेना पड़ता है और अपनी तन्हाई को ब्यक्त करते है,
Ek tanhaa raat mein tumhaari yaad aa gayi, Yaad bhulaane ke liye humne shamaan jalaa di, Kya kaaynaat dikha dee us shamaan ne humko, Uske uthte dhuye ne tumhaari tasveer jo bana di..
Agar aaye tumhe hichkiya, To maaf karna mujhe, Kyonki is dil ko aadat hai, Tumhe yaad karne ki…
Naa din dhang se gujarata hai, Naa raat ko neend aati hai, Kya karoon main e-dost mere, Teri yaad bahut sataati hai ….
Door hoon tumse to koi gum nahi, Door hokar bhoolne walon mein hum nahi, Mil naa sake to koi baat nahi, Tumhaari yaad kisi mulaakaat se kam nahi…
Jiski Yaadon Me Raat Gujar Jati Hai, Jiski Liye Aankhen Bhaar Aati Hai, Mushkil Hai Usko Ye Keh Pana, Tere Bin Dhadkan Bhi Tham Jati Hai.
Apni Yaadon Ki Khushbu Bhi Humse Chheen Loge Kya, Kitaab-e-Dil Me Ab Ye Sukha Gulaab To Rahne Do.
Jo Tune Diya Use Hum Yaad Karenge, Har Pal Tere Milne Ki Fariyaad Karenge, Chale Aana Jab Bhi Khayal Aaye Mera, Hum Roj Khuda Se Pahle Tujhe Yaad Karenge.
Ek Ummid Ka Diya Jal Raha Tha, Jise Ashqo Ki Barish Ne Bujha Diya, Tanha Akele Khushi Se Jee Raha Tha, Aaj Fir Aapki Yaad Ne Rula Diya.
Yaadein Aati Hain Yaadein Jaati Hai, Kabhi Khushiyan Kabhi Gham Lati Hain, Shikwa Na Karo Zindagi Se, Aaj Jo Zindagi Hai Bahi Aane Wale Kal Ki Yaad Kahlati Hai.
Hum Tere Dil Me Rahenge Ek Yaad Bankar, Tere Lab Par Khilenge Muskaan Bankar, Kabhi Hume Apne Se Juda Na Samjhna, Hum Tere Sath Chalenge Aasmaan Bankar.
Betaab Se Rehte Hain Teri Yaad Me Aksar, Raat Bhar Nahi Sote Teri Yaad Me Aksar, Bedard Zamane Ka Bahana Sa Bana Kar, Hum Toot Ke Rote Hain Teri Yaad Me Aksar.
Ab Bujha Do Yeh Sisakte Huye Yaadon Ke Chiraag, Inse Kab Hijr Ki Raaton Mein Ujala Hoga.
Thandi Hawayen Kya Chali Mere Shahar Me, Har Taraf Yaadon Ka December Bikhar Gaya.
Teri Yaadon Ki Duniya Me Bahut Mahfooj Rahte Hain, Jahan Na Kuch Khone Ka Dar Hai Na Kuch Paane Ki Tamnna.
Kuch Dil Me, Kuch Kagzo Par Kisse Abaad Rahe, Kaise Bhule Unhe, Jo Har Dhadkan Me Yaad Rahe.
Waqt Ka Marham Har Zakham Ko Bhar Deta Hai, Toote Khawab Yaadon Ke Mausam Me Dard Zarur Dete Hain..
Unse Dur Jane Ka Iraada To Na Tha, Saath Saath Rehne Ka Vaada Bhi Na Tha, Wo Yaad Aayenge Ye Jante The Hum, Par Itna Yaad Aayenge Andaza To Na Tha.
Muddatein Gujri Aur Teri Yaad Bhi Na Aayi, Aur Hum Bhool Gaye Hon Tujhe Aisa Bhi Nahi.
Ajeeb Zulm Karti Hain Teri Yaadein Mujh Par, So Jayun To Utha Deti Hain, Jaag Jayu To Rula Deti Hain.
Hum To Har Baar Mohabbat Se Sadaa Dete Hain, Aap Sunte Hain Aur Sun Ke Bhula Dete Hain, Aise Chubhte Hain Teri Yaad Ke Khanjar Mujhko, Bhool Jaaun Jo Kabhi Yaad Dila Dete Hain
Aaj Ye Kaisi Udaasi Chhai Hai, Tanhai Ke Baadal Se Bhigi Judai Hai, Tut Ke Roya Hai Fir Mera Dil, Jaane Aaj Kiski Yaad Aayi Hai.
Kuchh Dard Kuchh Nami Kuchh Batein Judai Ki, Gujar Gaya Khayalon Se Teri Yaad Ka Mausam.
Bahut Jee Chahta Hai Qaid-e-Jaan Se Nikal Jayein, Tumhari Yaad Bhi Lekin Isee Malabe Mein Rahti Hai.
Boodein Barish Ki Yun Jami Pe Aane Lagi, Sondhi Si Mahek Maati Ki Jagane Lagi, Hawao Me Bhi Jaise Masti Chhane Lagi, Baise Hi Hume Bhi Aapki Yaad Aane Lagi.
Ek Arzoo Si Hai Ki Unhe Hool Jayen Hum, Magar Unki Yaadon Ke Aage To Ye Hasrat Bhi Haar Jati Hai.
Koi Chala Gaya Dur Humse To Kya Kare, Koi Mita Gaya Sab Nishan To Kya Kare, Yaad Aati Hai Unki Hamein Hadd Se Zyada, Magar Wo Yaad Na Kare To Kya Kare.
Kyu Koi Mera Intezaar Karega, Apni Zindagi Mere Liye Bekar Karega, Hum Kaun Sa Kisi Ke Liye Khas Hain, Kya Soch Kar Koi Hume Yaad Karega.
Tujhe Bhulane Ki Koshish To Bahut Ki Ai Sanam, Teri Yaadein Gulab Ki Shaakh Hain Jo Roj Mehakti Hain.
Har Raat Ro Ro Ke Use Bhulane Lage, Aansuo Me Uske Pyar Ko Bahane Lage, Ye Dil Bhi Kitna Ajeeb Hai Ki, Roye Hum To Wo Aur Yaad Aane Lage.
Hazaro Shikayaten Rat Rakhi Thi Unhe Sunane Ko, Wo Muskura Ke Aise Mile Ki Ek Bhi Yaad Nahi Rahi.
Abhi Mashroof Hun Kaafi, Kabhi Fursat Se Sochunga, Ki Tujhko Yaad Rakhne Me, Main Kya Kya Bhool Jata Hu.
Jab Se Teri Chahat Apni Zindagi Bana Li Hai, Humne Udas Rahne Ki Adat Bana Li Hai, Har Din Har Raat Gujarti Hai Teri Yaad Me, Teri Yaad Humne Apni Ibadat Bana Li Hai.
Jab Bhi Aapse Milne Ki Takdeer Najar Aayi, Mujhe Paao Me Bandhi Zanjeer Najar Aayi, Teri Yaad Me Nikal Pade Mere Aansu, Har Aansu Me Teri Tasveer Najar Aaayi.
Yu To Muddatein Gujaar Di Hain, Humne Tere Bagair Bhi Magar, Aaj Bhi Teri Yaadon Ka Ek Jhonka, Mujhe Tukdon Me Bikher Deta Hai.
Kahani Ban Ke Jiye Hain Wo Dil Ke Aashiyane Mein, Humko Bhi Lagegi Shadiyan Shayad Unhein Bhulane Mein.
Saans Tham Jaati Hai Par Jaan Nahi Jaati, Dard Hota Hai Par Aawaj Nahi Aati, Ajeeb Log Hain Is Zamane Mein, Koi Bhul Nahi Pata Aur Kisiko Yaad Nahi Aati.
Har Baat Samjhane Ke Liye Nahi Hoti, Zindagi Aksar Kuchh Paane Ke Liye Nahi Hoti, Yaad Aksar Aati Hai Aapki, Par Har Yaad Jatane Ke Liye Nahi Hoti.
Meri Yaadein Mera Chehra Meri Baatein Rulayengi, Hijr Ke Daur Me Gujri Mulakatein Rulayengi, Dino Ko To Chalo Tum Kaat Bhi Loge Fasano Mein, Jahaan Tanha Miloge Tum Tumhein Raatein Rulayengi.
हमारे मिस यू शायरी के कलेक्शन में से जबरदस्त शायरी को कॉपी करके अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर कीजिये|Share these Miss you Shayari with your Friends and Family
Falsafa Samjho Na Asraar-e-Siyasat Samjho, Zindagi Sirf Hakiqat Hai Hakiqat Samjho, Jaane Kis Din Hon Hawayein Bhi Neelam Yahan, Aaj To Saans Bhi Lete Ho Ghaneemat Samjho.
Jo Teer Bhi Aata Woh Khaali Nahi Jata, Mayoos Mere Dil Se Sawali Nahi Jata, Kaante Hi Kiya Karte Hain Phoolo Ki Hifazat, Phoolo Ko Bachane Koi Maali Nahi Aata.
Kahin Behtar Hai Teri Ameeri Se Muflisi Meri, Chand Sikkon Ki Khaatir Tune Kya Nahi Khoya Hai, Mana Nahi Hai Makhmal Ka Bichhauna Mere Paas, Par Tu Yeh Bataa Kitni Raatein Chain Se Soya Hai.
Humara Zikr Bhi Ab Jurm Ho Gaya Hai Wahan, Dino Ki Baat Hai Mefil Ki Aabru Hum The, Khayal Tha Ke Yeh Pathrav Rok Dein Chal Kar, Jo Hosh Aaya Toh Dekha Lahu Lahu Hum The.
Jaruri Toh Nahi Jeene Ke Liye Sahara Ho, Jaruri Toh Nahi Hum Jinke Hain Woh Humara Ho, Kuchh Kashtiya Doob Bhi Jaya Karti Hai, Jaruri Toh Nahi Har Kashti Ka Kinara Ho.
Waqt Noor Ko Benoor Kar Deta Hai, Chhote se Zakhm Ko Nasoor Kar Deta Hai, Kaun Chahta Hai Apno Se Dur Rehna, Par Waqt Sabko Majboor Kar Deta Hai.
Ujalon Ki Pariya Nahane Lagi, Nadi Gungunayi Khyalat Ki,
Main Khil Nahi Saka Ki Mujhe Nam Nahi Mila, Saqi Mere Mizaaj Ka Mausam Nahi Mila.
Dil Ki Dahleej Par Yaadon Ke Deeye Rakhe Hain, Aaj Tak Hum Ne Yeh Darwaaje Khule Rakhe Hain,
Din Ki Roshni Khwabon Ko Banane Mein Gujar Gayi, Raat Ki Neend Bachche Ko Sulane Mein Gujar Gayi, Jis Ghar Mein Mere Naam Ki Takhti Bhi Nahi Hai, Saari Umar Uss Ghar Ko Banane Mein Gujar Gayi.
Sare Bajaar Niklun Toh Aawargi Ki Tohmat, Tanhaayi Mein Baithhu Toh Ilzam-E-Mohabbat.