Great Collection of New Facebook Shayari in Hindi – फेसबुक शायरी इन हिंदी – फेसबुक पर हिंदी में शायरी शेयर कीजिये और अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर कीजिये।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
इश्क है वही जो हो एक तरफा;
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है;
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ;
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।
एक वक़्त था की इज़हार -ऐ-मोहब्बत के हमें शब्द नहीं मिलते थे मेहरबानी तेरी बेवफ़ाई की हमको शायर बना दिया..
!!तेरे …..हुस्न की तपिश….कहीं…जला ना दे
मुझे…….!!!
.
तू कर….महोब्बत मुझसे….ज़रा….आहिस्ता
आहिस्ता..!!!
आज भी एक सवाल छिपा है,
दिल के किसी कोने में…….
क्या कमी रह गई थी,
तेरा होने में….?
ख़ुशियाँ तो गिन चुके उँगलियों पे कई बार हम… पर ग़म तो हैं बेशुमार, ईन ग़मों का हिसाब क्या…
दर्द अब इतना की संभलता नही है, तेरा दिल मेरे दिल से मिलता नही है
अब और किस तरह पुकारूँ मैं तुम्हे, तेरा दिल तो मेरे दिल की सुनता भी नही है
लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है…
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते
ज़रासी बात देर तक रूलाती रही खुशी में भीआँखें आँसू बहाती रह कोई खो के मिला तो कोई मिल के खो गया ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही !
जिंदगी में मोहब्बत की जुदाई होती है
कभी कभी प्यार में बेवफाई होती है
हमारी तरफ हाथ बढ़ा के तो देखो
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है
मोहब्बत के रास्ते कितने भी मखमली क्यो ना हो…
खत्म तन्हाई के खंड़हरो मेँ ही होते है।
दिल को सबके लिए #पत्थर बना के रखा है ,
बस मेरी याद को #ज़ेवर बना के रखा है .!!
जिसको तुम लड़की समझते हो , #जादूगरनी है ,
#जानी कितनों को #कबूतर बना के रखा है ..!!
Best Facebook Shayari in Hindi – जोक्स एंड शायरी की टीम ने आपके लिए एक बेस्ट कलेक्शन प्रस्तुत किया है।शेयर कीजिये और ख़ुशी बाटिये |