LaLu Yadav Gita par Hath Rakho – Funny Lalu Yadav Joke

वकील लालू से: “गीता पे हाथ रखकर कहो के…… ”

फनी लालू : “यह क्या, सीता पे हाथ लगाया तो कोर्ट में बुलाया. अब फिर गीता पे हाथ!!”


Lawyer to Lalu: “Gita pe haath rakhkar kaho ke…… “

Funny Lalu : “Yeh kya, Sita pe haath lagaya to court mein Bulaya. Ab fir Gita pe haath!!”

Modi Ji Visited a Government School – Modi Jokes

मोदी जी एक दिन सरकारी स्कूल के दौरे पर गए। क्लास में बच्चे शोर मचा रहे थे और टीचर गायब थे।
मोदी जी: बच्चों तुम्हारे टीचर कहाँ हैं?
बच्चे: वो तो कभी-कभी ही स्कूल आते हैं।
मोदी जी: फिर ये स्कूल कैसे चलता है?
बच्चे: जैसे आप देश चला रहे हैं।

Mein Kisi ko Nahi Maanta – Narendra Modi Jokes

मैं कोई नक्शा
ग्लोबल
सेटेलाइट
नासा को नहीं मानता।
मैं खुद घूमकर तय करूँगा कि
“क्या दुनिया सच में गोल है ?”

– नरेंदर मोदी

Kejriwal ki Tapassya – Funny Kejriwal Joke

👳केजरीवाल ने भगवान शिव जी को
खुश करने के लिए घनघोर तपस्या की.😍
.
भोलेनाथ उसकी तपस्या से खुश होकर
प्रकट हो गए और बोले —
मैं तुम्हारी तपस्या से प्रसन्न हूं बेटा।
मांगो क्या मांगते हो..?😛
.
केजरीवाल – मैं चाहता हूं कि
मोदी जी इस्तीफा दे दें…..
भोलेनाथ – तथास्तु 😛
.
दूसरे दिन ललित मोदी का
आईपीएल से इस्तीफा आ गया .😛
.
केजरीवालजी ने
यह ऐलान कर दिया कि
नरेंद्र मोदी और भोलेनाथ एक दूसरे से मिले हुए हैं.😍
.
अगली बार उसने
भगवान विष्णु की उपासना की
और कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस्तीफा दे।
विष्णु जी ने कहा – जैसी तुम्हारी इच्छा…तथास्तु.😍
.
प्रधानमन्त्री डेविड कैमरून ने इस्तीफा दे दिया
अब किस देस के प्रधानमन्त्री
मेंसन करना भूल गए थे केजरीवाल 😍
.
अच्छा तो यहाँ भी setting है।😛
.
केजरीवाल अंत मे ब्रह्मा जी के पास पहुंचे
और कठिन तपस्या के बाद ब्रह्मा जी को समझाते हुये कहा
कि भारत के वर्तमान प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा दे ।😛
.
ब्रह्मा जी ने कुछ सोचकर कहा – ठीक है …तथास्तु.😛
.
केजरीवाल फूले नही समा रहा था।
वो सरपट दिल्ली आया और आते ही पता चला की
भारत के प्रधानमन्त्री ने अपना इस्तीफा दे दिया है।😍
.
केजरीवाल नाचने लगा। ढोल मंगाओ। मंजीरे बजाओ।😛
.
तब संजय ने पूछा कि
आप इस इस्तीफे से क्यों खुश हो रहे हैं।
मोदी ने इस्तीफा तो गुजरात व्यापार संघ से दिया है।😍
.
केजरीवाल धर्म बदलने की सोच रहा है।
हिन्दू देवी देवताओ से विस्वास उठ चूका है😆😆👍
~~अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किये बिना मत रहियेगा😍

Rahul Gandhi Jabardast Insult Joke

राहुल गाँधी अकेले ऐसा नेता हैं

जो बर्थडे मनाने लन्दन

दवाई लेने न्यूयार्क

बाल कटाने स्पेन

और “नाक कटाने” इण्डिया आते हैं |


Rahul Gandhi Jokes | Pappu Jokes |

Joke of the Day in Ramdev Style

“कोई तुम्हारे घर पर पान खाकर थुंके तो उसे पोंछ दो !”
– महात्मा गांधी.😐😑

“पर ध्यान रखो उसे पोंछते समय उसकी ही T-shirt use करो!”
– Narendra Modi.😆

” ओर फिर वो T-shirt उसे ही पहना दो.”
– Amit Shah😠😐

ओर उस T-shirt के साथ-साथ उस आदमी को भी धो डालो..!! ”
– Yogi Adityanath 😡😤

“धोने के बाद T-shirt फिर से बाजार में बेच दो ”
– Ramdev Baba 😜😂